रायपुर में निकाय चुनाव के बीच 60 लाख की डकैती, आर्मी ड्रेस में आए थे बदमाश

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निकाय चुनाव के दौरान अनुपम नगर में 60 लाख की डकैती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। डकैतों ने आर्मी की वर्दी पहनकर इस घटना को अंजाम दिया, जिससे लोग हैरान रह गए।

‘लाल सलाम गैंग’ के नाम पर दी धमकी

जानकारी के मुताबिक, चार बदमाशों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताकर घर में घुसकर लूटपाट की। उन्होंने घर में मौजूद दो महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बना लिया और पूरे घर को खंगालने के बाद नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही थाना खम्हारडीह पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके।

शहर में सुरक्षा पर उठे सवाल

निकाय चुनाव के बीच इस डकैती ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।