रायपुर में फर्जी दस्तावेजों के साथ तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, इराक भागने की थी योजना

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों फर्जी दस्तावेजों के सहारे अवैध रूप से रायपुर में रह रहे थे और इराक के बगदाद भागने की फिराक में थे। ATS ने लोकल पुलिस के सहयोग से मिश्रा बाड़ा, ताजनगर, टिकरापारा से इन तीनों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन के रूप में हुई है। तीनों सगे भाई हैं और रायपुर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निवास कर रहे थे।

फर्जी दस्तावेज और इराक भागने की साजिश

ATS को इनके पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और बगदाद का वीजा मिला है। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे जियारत के बहाने बगदाद जाकर छिपकर रहने की योजना बना रहे थे और वापस भारत नहीं आने वाले थे।

इन तीनों ने रायपुर में रहते हुए फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और जन्म प्रमाण पत्र बनवाया था। इन दस्तावेजों को तैयार करवाने में मोहम्मद आरिफ नामक व्यक्ति ने मदद की थी, जिसने पहले भी कुछ लोगों के फर्जी दस्तावेज बनवाकर इराक भेजा था।

मुंबई में पकड़े गए, ATS की बड़ी कार्रवाई

गुप्त सूचना के आधार पर छत्तीसगढ़ ATS ने मुंबई ATS नागपाड़ा यूनिट को जानकारी दी। इसके बाद हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन से मुंबई पहुंचने के दौरान लोकल पुलिस की मदद से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

कोर्ट में पेशी और आगे की जांच

गिरफ्तारी के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ATS अब इनके संपर्कों और फर्जी दस्तावेजों के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *