छत्तीसगढ़ में आज से आचार संहिता लागू हो गई है, जिसके तहत नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार निकाय चुनाव 11 फरवरी को संपन्न होंगे। चुनाव परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
राज्य में नगर निगम, नगर पालिका, और नगर पंचायतों के चुनाव ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के माध्यम से कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं और आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
यह चुनाव राजनीतिक दलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसके परिणाम राज्य की जनता के मूड का संकेत देंगे। सभी प्रमुख दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और प्रचार अभियान तेज हो गया है।