दुर्ग इलाके में आरोपियों का जबरदस्त दुस्साहस. आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. थाने से फोर्स मांगी गई। एक नाबालिग समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूरा मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है. कुम्हारी थाने को सूचना मिली कि परसदा गांव में बारातियों के बीच झगड़ा हो गया है। इसके बाद कुम्हारी थाने से टीम बुलाकर वहां भेजा गया। आवास 112 पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल राकेश कुमार यादव और ड्राइवर लोकेश साहू पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि जयराम यादव के घर के बाहर काफी भीड़ जमा है. पता चला कि बारातियों के बीच विवाद हो गया। पुलिसकर्मी को मामले की गंभीरता का एहसास हुआ और उसने पैट्रोलिंग दल को बुलाया. पंप पर ड्यूटी पर तैनात ड्राइवर-सिपाही ने विवाद कर रहे बाराती गिरिराज यादव, प्रशांत यादव और उनके साथियों को थाने चलने को कहा. जब वे उसे ले जाने लगे तो बारातियों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। जब सिपाही ने उसे मना किया तो बारातियों ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे सिपाहि की बायीं आंख जख्मी हो गयी.
मामला बढ़ने पर बारातियों और ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया. पुलिस की गाड़ी और पुलिस अधिकारियों पर हमले को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. पीड़ितों ने सात लोगों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज की गई। इसमें रूपेश यादव वार्ड 16 निवासी सदा कुमारी ने शिकायत दर्ज करायी है कि मोहंदी गांव से उसके रिश्तेदार जयराम यादव के घर बारात आयी थी. बारात में दूल्हा-दुल्हन दोनों ने जमकर डांस किया. इसी दौरान किसी ने उसे धक्का दे दिया. इससे बाराती नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। जब रूपेश ने इनकार किया तो उन्होंने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया. यह देख रूपेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव उनकी मदद के लिए आए.