रायपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा परिवहन कर रहे दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 30 किलो गांजा और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये. तस्कर ओडिशा से गांजा सूरत लाते थे। मंदिर हसौद थाना पुलिस और आरपीएफ टीम ने की कार्रवाई. आरोपी संतोष उर्फ खाडू बंधु निवासी मंगलपुर गंजाम उड़ीसा एवं सागर जेना निवासी कुलसरा पाली थाना अस्का जिला गंजाम उड़ीसा को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
रायपुर पुलिस निजात अभियान के तहत विशेष नशा विरोधी अभियान चला रही है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार उपाय किये जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को मंदिर हसौद थाना पुलिस को सूचना मिली कि ओडिशा से रायपुर जाने वाली ट्रेन में गांजा लेकर कई लोग मंदिर हासो रेलवे स्टेशन पर उतरे और फिर गांजा लेकर बस स्टैंड की ओर बढ़े. पुलिस ने उसकी पहचान की. मंदिर हसौद बस स्टॉप के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। जब उसने अपने पास मौजूद बैग को चेक किया तो पता चला कि बैग में गांजा है।