अजय माकन : नेशनल कांग्रेस पार्टी का अकाउंट ब्लॉक, कहा हमारा लोकतंत्र फ्रीज हो गया है.

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह लोकतंत्र के लिए बड़ा झटका है. बीजेपी ने जो असंवैधानिक पैसा इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल चुनाव में किया जाएगा, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा. इसीलिए हमने कहा कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होगा.’
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र पूरी तरह खत्म हो चुका है. देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के सभी अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के ये अकाउंट फ्रीज नहीं हुए थे, हमारे देश में लोकतंत्र फ्रीज हुआ था. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष) ने कहा कि हम सड़कों पर उतरेंगे और इस अन्याय और तानाशाही से दृढ़ता से लड़ेंगे।
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन का खुलासा, क्यों सील किए गए कांग्रेस के बैंक खाते? इसकी वजहें काफी मजेदार हैं.

  1. हमें 31 दिसंबर 2019 तक बिल जमा करना था, लेकिन हम थोड़ा लेट हो गए। इस वजह से हमारे अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए.’
  2. 2018-19 चुनावी साल था जिसमें कांग्रेस ने 199 करोड़ रुपये खर्च किये. जबकि हमारे विधायकों और सांसदों ने केवल 14 लाख 40 हजार रुपये नकद दिये जो उनका वेतन था.

इसकी वजह से कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगी दी गई है. बैंक खाते तो BJP के फ्रीज होने चाहिए,