छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : भाजपा ने की तीन राज्यों के 162 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, छत्तीसगढ़ के 64 प्रत्याशी तय

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के चंद घंटों बाद ही भाजपा. ने तीन राज्यों के 162 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं। इनमें राजस्थान के 41, मध्य प्रदेश के 57 और छत्तीसगढ़ के 64 प्रत्यााशियों के नाम शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा ने दूसरी लिस्ट में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की है। सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत सीट से, गोमती साय पत्थलगांव से और बिलासपुर से सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

देखें सूची…