दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए जारी दुर्ग पुलिस की मुहिम को एक और सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस तथा एसीसीयू की संयुक्त टीम ने दुर्ग शहर में नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले एक युवक को अपनी गिरफ्त में लिया है। युवक के कब्जे से एक लाख 20 हजार रूपए की कीमत की 1665 अल्फाजोलम प्रतिबंधित टेबलेट बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।
एसीसीयू की टीम को विशेष सूत्रों से पता चला था कि सारथी पारा के सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय पास खड़ा एक व्यक्ति भारी मात्रा में अल्फाजोलम टेबलेट नशीली दवाईयां अपने पास रखा है। इन टेबलेट को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम द्वारा सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय के पास घेराबंदी की गई। जिसमें देवेन्द्र उर्फ देवा निषाद निवासी मिलपारा दुर्ग टीम के हत्थे चढ़ा।

देवा के कब्जे से 1665 नग अल्फाजोलम टेबलेट कीमती तकरीबन 1,20,000/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही संबंधित थाना से की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना दुर्ग से एएसआई किरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल डोमन साहू एवं एसीसीयू से हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, शिव तिवारी, कांस्टेबल नरेन्द्र सहारे, तिलेश्वर राठौर, शोभित सिन्हा, बालमुकुन्द साहू, जगजीत सिंह, चित्रसेन साहू, केशव साहू, खुर्रम बक्स की उल्लेखनीय भूमिका रही।
