आयुष्मान हेल्थ कार्ड : बेमेतरा कलेक्टोरेट में 7 व 8 अगस्त को लगाया जाएगा विशेष शिविर, हितग्राहियों से लाभ लेने की अपील

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत लक्षित व्यक्तियों के कार्ड बनाए जाने के लिए समय-समय और विशेष अवसरों कार्यक्रम आदि में  विशेष शिविरों का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों के माध्यम से जिले भर में बड़ी संख्या में हितग्राहियों के आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाते है। यह कार्य निरंतर जारी है। कॉमन सर्विस सेंटर में भी प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनाये जाते है।

कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने विगत दिवस समय/सीमा की बैठक में  कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए थे। ताकि शासकीय अधिकारी- कर्मचारी  व उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड व  आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) कार्ड  बन सके।

कलेक्टर के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में दो दिवसीय विशेष शिविर लगेगा।  यह विशेष शिविर इसी महीने की  7 और 7 तारीख़ को प्रातः 10.30  से  सायंकाल 5 बजे तक आयोजित होगा। विभागीय अधिकारियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड,और  आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ  छायाप्रति लाने का अनुरोध किया है।इसके बिना आयुष्मान कार्ड  नही बनेगा । 

आभा कार्ड के जरिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी, हर उम्र के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी डाटावेस ऑनलाइन स्टडी करने के लिए आभा एक डिजिटल कार्ड के रूप में काम करेगा, यह आधार कार्ड की तरह है जो लोगों के स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों को ऑनलाइन सुरक्षित रखता है।

आपको भी अस्पताल में लंबी लाइन में लगना पड़ता है। आप भी अपनी बीमारी से जुड़े पुराने कागजात संभालते-संभालते परेशान हो गए हैं। अगर आप इन सब परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपना आभा कार्ड (ABHA CARD) बनवा लेना चाहिए। जान लें कि आभा कार्ड को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन ( ABDM)  के तहत लॉन्च किया गया है। आभा कार्ड बनवाने पर आपको 14 अंकों का नंबर मिलता है। जैसे आधार कार्ड में नंबर मिलता है, ये वैसा ही होता है। आभा कार्ड के 14 अंकों के नंबर में आपकी हेल्थ से जुड़ा सारा डेटा होता है।