बेमेतरा एफसीआई गोदाम के पास ट्रकों का जमघट, प्रशासन उदासीन, गंभीर हादसे का इंतजार

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। बेमेतरा एफसीआई गोदाम के पास लगने वाला ट्रकों का जमघट नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। इसके चलते हैं यहां आए दिन छुटपुट दुर्घटनाएं भी होती रहती है। जिससे नागरिक दहशतजदा रहते है, लेकिन प्रशासन इस ओर से उदासीन बना हुआ है। संभवतः उसे गंभीर हादसे के होने और लॉ एंड आर्डर बिगड़ने की स्थिति बनने का इंतजार है।

बता दें कि बेमेतरा के वार्ड नंबर 15 दुर्गा मंदिर नयापारा के पास एफसीआई का गोदाम है। यहां से और खाद का उठाव करने ट्रकों का आवाजाही लगी रहती है। लेकिन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण ट्रक सड़क पर ही खड़े रहते हैं। जिससे आवागमन अवरूद्ध होने के साथ-साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

यह स्थान दुर्गा मंदिर के पास चौराहा पर स्थित है। जिसमें शहर का मुख्य मार्ग कहां जाने वाला गौरव पथ गुजरता है। आसपास घनी आबादी वाली कई वार्ड लगे हुए हैं पास आसपास में श्री पब्लिक स्कूल तथा सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल भी है। जहां सुबह सुबह स्कूल के टाइम में छोटे-छोटे बच्चों का आना जाना लगा रहता है।

साथ ही आसपास में रह रहे वार्ड वासियों का भी रोजमर्रा के कार्यों के कारण आना जाना लगा रहता है। इन ट्रकों के रोड पर खड़े होने से आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। नागरिकों की अपेक्षा है कि प्रशासन इस समस्या पर गंभीरता से विचार कर निराकरण करें। अन्यथा जन आंदोलन का सामना प्रशासन को करना पड़ सकता है।