रायपुर (छत्तीसगढ़)। मंत्री मोहम्मद अकबर के बाद आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। धान खरीदी पर सीएम ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी का चरित्र झूठ बोलने में है। उन्हें झूठ बोलने का प्रैक्टिस है। सीखकर आए हैं। एक झूठ को सौ बार बोलते हैं। एक झूठ को सौ बार बोलो तो सच महसूस होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जानती है। यदि केंद्र सरकार अनुदान देती तो रमन सिंह 10 क्विंटल धान क्यों खरीदते।
उन्होंने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट केवल हरियाणा और पंजाब में एफसीआई के माध्यम से धान खरीदती है। एफसीआई केवल चावल लेती है। यदि ऐसा है तो केंद्र सरकार एफसीआई के माध्यम से धान की खरीदी कर लें नहीं तो 3 साल पहले हमें धान की नीलामी क्यों करनी पड़ी। जो हम कम रेट में बेचे। 1900 का भाव था, हमने 1300 में बेचा तो उसका अंतर केंद्र सरकार ने नहीं दिया। घाटा राज्य सरकार ने उठाया। आप चावल खरीदो चाहे मत खरीदो। हम किसान का धान खरीदना नहीं बंद करेंगे। ये बात हमने उस समय भी कही थी।
सीएम ने कहा कि चावल की केवल केंद्र सरकार ही नहीं खरीदी करती है। राज्य सरकार भी खरीदती है। नागरिक आपूर्ति निगम में चावल किसका है, राज्य सरकार का है। केंद्र सरकार एक परिवार को केवल 5 किलो चावल देती है। हम 35 किलो चावल दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने 3-4 सालों में पीडीएस सिस्टम में 5000 करोड़ का अनुदान दे चुकी है। जो डिफरेंट का रेट है, वह राज्य सरकार देती है। ये बीजेपी की दूसरी झूठ है। झूठ फैलाकर गुमराह करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से उन्होंने अनुरोध किया कि वे बस बिलासपुर में उड़ान चालू करवा दें।