कलेक्टोरेट के सामने परोसी जा रही थी शराब, एसडीएम सुरुचि सिंह ने दी दबिश, अवैध शराब जब्त, ढाबा सील

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। ढाबा में शराब परोसे जाने की शिकायत को लेकर प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। एसडीएम सुरुचि सिंह के नेतृत्व में टीम ने कलेक्टोरेट के सामने स्थित बॉबी दा ढाबा पर दबिश दी। दबिश के दौरान की गई पड़ताल में शिकायत को सही पाया गया। टीम ने मौके से अवैध शराब को जब्त कर ढाबे को सील कर दिया है।

एसडीएम सुरुचि सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई जांच के दौरान संचालक द्वारा अलग-अलग कमरे में ग्राहकों को शराब सेवन कराते पाया गया। संचालक के स्कूटी से 10 नग गोवा, 5 नग प्लेन का कुल 15 क्वाटर जब्त की गई। संचालक के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने शराब को आबकारी निरीक्षक के सुपुर्द किया गया। साथ ढाबा को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है।

इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार बेमेतरा बंजारे, नायब तहसीलदार पिस्दा, राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख, पटवारी विजेंद्र वर्मा, फागू साहू, कुंदन सिंह राजपूत एवं फूड सेफ्टी के कुर्रे उपस्थित थे।