रायपुर, (छत्तीसगढ़)। कांकेर जिले के परलकोट जलाशय के पानी में गिरे मोबाइल की खोज के लिए लाखों लीटर पानी की बर्बादी के मामले की गाज जल संसाधन विभाग के एसडीओ पर भी गिरी है। एसडीओ आर. एल. धीवर को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले के जिम्मेदार फुड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को इससे पहले छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सस्पेंड किया जा चुका है।
बता दें कि कोयलीबेड़ा ब्लॉक में पोस्टेड फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास रविवार 21 मई को दोस्तों के साथ खेरकट्टा परलकोट जलाशय गए थे। पार्टी करने के दौरान लापरवाही के चलते स्केल वाय के पास अधिकारी का डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल पानी में जा गिरा। अगले दिन सुबह आसपास के ग्रामीणों और गोताखोरों ने मोबाइल ने ढूंढा। सोमवार की दोपहर राशन दुकानों के सेल्समैन को भी फोन ढूंढने के काम में लगा दिया गया। मोबाइल नहीं मिलने पर पंप लगाकर जलाशय के पानी को कई दिनों तक बेकार बहाया गया था। बाद में मोबाइल तो मिला पर चालू नहीं हुआ।
इस मामले के सार्वजनिक होने पर प्रशासन द्वारा फुड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं जल संसाधन विभाग के एसडीओ को नोटिस जारी किया गया था। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर एसडीओ आर. एल. धीवर का सस्पेशन आदेश जारी किया गया है। जल संसधान विभाग के उप संभाग कापसी के अनुविभागीय अधिकारी आर.एल. धीवर के द्वारा उक्त मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने तथा जलाशयों के नियमित पर्यवेक्षण न करने को पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही माना गया।
जिले के कापसी उपसंभाग में पदस्थ प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी आर.एल. धीवर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, तथा अपील) नियम, 1966 के प्रावधानों के तहत निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें मुख्यालय अधीक्षण अभियंता इन्द्रावती परियोजना मंडल, जगदलपुर में संबंद्ध किया गया है।