सीजी-पीएससी मेंस 2022 एक्जाम : आयोग ने आवेदन जमा करने की तारीख को बढ़ाया

रायपुर (छत्तीसगढ़)। सीजी-पीएससी 2022 मेंस एग्जाम के आवेदन जमा करने की तारीखों को बढ़ा दिया गया है। आयोग ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। सोमवार को जारी हुई इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 29 मई की शाम 4:00 बजे से लेकर 30 मई की शाम 4:00 बजे तक आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं।

सीजीपीएससी ने इसे अंतिम मौका बताया है। आयोग की तरफ से कहा गया है कि बहुत से कैंडीडेट्स ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन जमा नहीं कर पाए थे और उनकी तरफ से मांग आ रही थी, इसी वजह से यह तारीख बढ़ाई गई है। मेंस परीक्षा में आवेदकों का समय पर आवेदन जमा न करना भी हैरान करने वाला है, क्योंकि ये सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को करना होता है।

मेंस की परीक्षा के लिए वह अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं जिनका प्री एग्जाम क्लियर हो चुका है। मेंस कि इससे पहले आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 25 मई थी। प्री एग्जाम पास कर चुके लोगों ने इसमें आवेदन नहीं किया। फिर 27 मई तक पोर्टल खोला और आवेदन मंगाए। इसके बावजूद कई अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया और अब 30 मई तक फिर से आवेदन मंगाए गए हैं।