WPL: मुंबई और दिल्ली के बीच होगा महिला आईपीएल का फाइनल….

WPL: मुंबई इंडियंस ने शुरुआती महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में जगह बना ली. टीम ने नताली साइवर ब्रंट (नाबाद 72 रन) की शानदार बल्लेबाजी के बाद पेसर इस्सी वोंग (15 रन देकर 4 विकेट) की लीग की पहली हैट्रिक के दम पर शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच में यूपी वॉरियर्स पर 72 रनों से शानदार जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस ने नताली की 9 चौके और 2 छक्के जड़ित अर्धशतकीय पारी से बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 4 विकेट पर 182 रन बनाए. इसके बाद यूपी टीम 17.4 ओवर में 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

You cannot copy content of this page