IPL सीजन 2023 का आगाज 31 मार्च से भारत की धरती पर होने जा रहा है. टीम इंडिया का एक दिग्गज खिलाड़ी IPL 2023 से पहले अगर संन्यास का ऐलान कर दो तो किसी को भी हैरानी नहीं होगी. टीम इंडिया का ये खिलाड़ी कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकता है.
IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी!भारतीय क्रिकेट टीम का ये खिलाड़ी संन्यास लेने के लिए मजबूर है. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की टीम इंडिया में वापसी लगभग नामुमकिन नजर आ रही है. ईशांत शर्मा को अब भारतीय टीम मैनेजमेंट भूल चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था. ईशांत शर्मा ने अपना आखिरी IPL मैच मई 2021 में खेला था.