ND vs AUS: तीसरे वनडे के बीच अचानक बाहर हुआ ये खिलाड़ी….

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल पहले वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उनकी पारी के चलते ही टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. केएल राहुल के बल्ले से इस मैच में एक मैच विनिंग पारी खेलते हुए 91 गेंदों पर नाबाद 75 रन की पारी खेली. इस पारी में केएल राहुल के बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. केएल राहुल ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 108 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए नाबाद 75 रन बनाए, जिससे भारत ने 189 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 61 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया था.