बेमेतरा के सरकारी अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, 10 जून तक कर सकते है आवेदन

बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उददेश्य से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय योजना अन्तर्गत बेमेतरा जिले में सत्र 2020-21 से शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बेमेतरा संचालित है। सत्र् 2021-22 से अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालय देवकर, बेरला एवं नवागढ़ में संचालित होना है।
बेमेतरा में संचालित शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में कक्षा पहलीं में रिक्त 40 सीट पर बच्चों का प्रवेश कराया जाना है। सत्र 2021-22 से संचालित होने वाले उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय देवकर, बेरला एवं नवागढ़ में कक्षा पहलीं से 12वीं तक निर्धारित 40-40 सीटो पर आनलाईन /आफलाइन प्रवेश की प्रक्रिया की जानी है। शालाओं में आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 मई से 10 जून तक है। उपलब्ध सीट 40 से अधिक आवेदन की स्थिति में 11 जून से 14 जून तक लाॅटरी के माध्यम से सीट का आबंटन किया जायेगा। जिले के इन चारो विद्यालयों में प्रवेश संबंधी एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही 15 जून से 20 जून तक की जावेगी।
लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर के आदेशानुसार कक्षा पहली को छोड़कर शेष कक्षा दूसरी से 12वीं तक की कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम से पढ़कर आने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जायेगी। कक्षा पहलीं में प्रवेश हेतु बच्चे की आयु 31 मई 2021 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होनी चाहिए। प्रारंभिक कक्षा पहली, छठवीं एवं नवमी कक्षा में प्रवेश हेतु कुल रिक्त सीट के विरूद्ध 50 प्रतिशत सीट में बालिकाओं को प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा। बालिकाओं की पर्याप्त (50 प्रतिशत) संख्या नही मिलने पर बालकों से सीट भरी जा सकेगी। 50 प्रतिशत बालिकाओं के सीट पर आरक्षित वर्ग की बालिकाओं, कमजोर वर्ग की बालिकाओं को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। बी.पी.एल. एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरूद्व प्रवेश दिया जाएगा। पालकों को शासन द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी, श्रीमती मधुलिका तिवारी ने जिले के पालकों एवं विद्यार्थियों से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय योजना अन्तर्गत जिले में संचालित उक्त चारो विद्यालयों में सम्पर्क कर समय-सीमा में आवेदन जमाकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है।