दुर्ग (छत्तीसगढ़)। उतई थाना क्षेत्र से लापता मां-बेटी की पतासाजी की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा ने की है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें पतासाजी करने में थाना प्रभारी द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि उतई थाना क्षेत्र के वार्ड 4 से योगेश्वरी और उसकी 11 साल की बेटी 9 मार्च को अचानक घर से चली गई है।महिला का उसके पति मोहन गोस्वामी से 8 मार्च को घरेलू बातों पर विवाद हो गया था के बाद से पत्नी अभी तक घर नहीं पहुंची जिसकी सूचना उतई थाना में किया गया। पीड़ित मोहन गोस्वामी मजदूरी का काम करता है बहुत ही गरीब परिस्थिति का व्यक्ति है उसके शिकायत पर थाना उतई द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है।
इसकी जानकारी मोहन गोस्वामी ने सांसद विजय बघेल को जानकारी दी। जिस पर कि सांसद विजय बघेल द्वारा पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने कहा गया। लेकिन थाना प्रभारी द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। योगेश्वरी के पति मोहन गोस्वामी द्वारा बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी और बेटी ग्वालियर में असामाजिक तत्वों के बीच फंसी हुई है जो कि उसको फोन करके पैसा ना देने पर पत्नी और बेटी को बेच देने एवम जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग थाना प्रभारी उतई को दिया जा चुका है। उसके बाद भी अभी तक किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई ।थाना उतई द्वारा लापता योगेश्वरी एवं रेशमी गोस्वामी को बरामदगी करने में घोर लापरवाही बरती जा रही ।पुलिस का रवैया बेहद सुस्त है ।गृह मंत्री के इलाके में ऐसी गंभीर घटना पर कार्यवाही ना किया जाना गृह मंत्री की अक्षमता को दर्शित करता है गरीब परिवारों को न्याय मिले इस कारण स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ऐसी समस्या के लिए निराकरण के लिए तत्परता से कार्रवाई किया जाना चाहिए ।सुस्त पुलिस प्रशासन को अलर्ट करने के उद्देश्य से गृह मंत्री के आवास पर जाकर पीड़ित परिवार के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा थाना प्रभारी उतई एवं उनके वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने हेतु गृह मंत्री को के समक्ष अपनी बात रखने के लिए उनके निवास स्थान पर प्रदर्शन करेगा इस संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला दुर्ग के रितेश कुमार शर्मा ने एडीएम गजेंद्र ठाकुर को मामले पर ज्ञापन सौंपा है की इस गंभीर प्रकरण में आज तक कार्रवाई न होने के कारण स्थानीय विधायक एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास पर कल 7 मई को प्रदर्शन की सूचना दी गई। ज्ञापन देने के के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के रितेश कुमार शर्मा, हिमांशु सिंह, हर्ष महोबिया, निरंजन दुबे उपस्थित थे।