पत्नी की अग्रिम जमानत कराने शिकायतकर्ता का अपहरण कर लिखवाया शपथ पत्र, पुलिस ने आदतन बदमाश को दबोचा

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। पत्नी की अग्रिम जमानत कराने शिकायतकर्ता का अपहरण कर दबावपूर्वक शपथ पत्र लिखवाकर हाई कोर्ट में पेश करने वाले जिला बदर किए गए आदतन बदमाश संजय अग्रवाल को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है। एसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि ग्राम मनसुख निवासी संत कुमार ने आजाक थाना बैकुंठपुर में 13 अक्टूबर को 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शिकायत में उसने बताया था कि वर्ष 2020 में धारा 294, 506, 420, 467, 468, 471, 374, 409, 120बी एवं धारा 3(1) (आर) (एस) 3(1) एवं 3(1) (एफ), 3(1) (जी) और 3(2)(द) एट्रोसिटी एक्ट के तहत आरोपी सीमा अग्रवाल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध है।

प्रकरण में अग्रिम जमानत कराने के लिए संजय अग्रवाल ने प्रार्थी संतकुमार चेरवा को कट्टा दिखाकर मारपीट की और जबरन अपहरण कर लिया। आरोपी ने अपने साथी चंदन शर्मा निवासी गोबरीपारा चिरमिरी एमसीबी के साथ मिलकर संतकुमार को दस दिन तक विभिन्न स्थानों में रखा था। इस दौरान पत्नी की अग्रिम जमानत हेतु उसने कोई आपत्ति नहीं होने का दबावपूर्वक शपथ पत्र लिखवा हाई कोर्ट बिलासपुर में दिलवाया था। मामले में जांच नेलसन कुजूर उप पुलिस अधीक्षक आजाक बैकुण्ठपुर से कराई गई।

जांच में शिकायत प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी संजय अग्रवाल निवासी बैकुण्ठपुर स्कूलपारा एवं चंदन शर्मा निवासी गोदरीपारा चिरमिरी एमसीबी के विरुद्ध धारा 343, 506, 365, 367, 368, 34, 3 (1) (ग) 3(1) (द) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद एसडीओपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के ओरछा थाना क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी संजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी विनोद पासवान, अरविन्द कौल, शिवम सिन्हा, अजीत राजवाड़े, राजेश रागड़ा व अन्य पुलिस कर्मियों की विशेष भूमिका रही।

You cannot copy content of this page