दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलिस द्वारा नंदनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदनी खुंदनी से 5 किलोग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जें से 40 नग जिलेटिन जब्त किया गया है।
नंदनी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित माइनिंग एरिया में अवैध उत्खनन व विस्फोटक की खरीदी की शिकायत एसपी प्रशांत ठाकुर को मिली थी। जिसके आधार पर उन्होंने इसकी पतासाजी की जिम्मेदारी अधिनस्थों को दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए एएसपी (रूरल) प्रज्ञा मेश्राम व डीएसपी (हेड क्वार्टर) शौकत अली द्वारा मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नंदनी खुंदनी निवासी विजय पटेल (45 वर्ष) घर में विस्फोटक को छुपा कर रखा है। विजय बलास्टिंग होल लोड का काम कर्ता है और इसी दौरान विस्फोटक को चुरा कर वह जमा कर रहा था। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी विजय के कब्जें से 40 नग जिलेटिन बरामद की। जिसका वजन लगभग 5 किलोग्राम है। बरामद जिलेटिन को जब्त कर आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 5 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।