दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अंकित आनंद के आदेशानुसार बोरसी वार्ड में स्थित आनंद विहार फेस 3 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है । इस दौरान उक्त क्षेत्र की सभी दुकानें, वाणिज्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे । आनंद विहार फेस 3 बोरसी के आम नागरिकों को दैनिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति दवाई आदि कि घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए नगर निगम आयुक्त द्वारा नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा आनंद विहार फेस 3 बोरसी के निवासियों को आवश्यक सामान आदि उपलब्ध कराने राजस्व निरीक्षक चंद्रकान्त शर्मा मोबाइल नंबर 8839094305 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । चंद्रकान्त शर्मा के साथ भृत्य मनोज यादव मो. नं. 8103521770 को सहयोग के लिए नियुक्त किया गया है । आनंद विहार फेस 3 बोरसी के निवासियों से अपील है कि वे आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए नोडल अधिकारी शर्मा से संपर्क करेंगे वे नागरिकों से वस्तुओं का शुल्क लेकर घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराएंगे ।
Very good article. I definitely appreciate this site.
Thanks!