भिलाई, 15 अगस्त 2025।
थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने 14 अगस्त की रात नूतन चौक, भिलाई 3 में चल रहे सट्टा कारोबार का पर्दाफाश किया। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां एक व्यक्ति अंकों के आधार पर हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा गया।
पुलिस की अचानक दबिश देखकर सट्टा खेलने वाले लोग मौके से भाग खड़े हुए, लेकिन सट्टा लिखने वाला आरोपी राहुल चौरसिया (उम्र 36 वर्ष), निवासी नूतन चौक, भिलाई 3 को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के कब्जे से 20 नग सट्टा पट्टी, नीले स्याही का डॉट पेन और ₹45,000 नगद बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और किसी भी तरह के जुआ-सट्टा गतिविधि में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
