आयकर विभाग के छापे में बड़ा खुलासा (video), छापे के पहले ही सौम्या के निवास से सीएम हाउस पहुचाए गए पांच संदिग्ध बैग

https://youtu.be/m_DcUOFwLn8

दुर्ग (छत्तीसगढ़) विशेष प्रितिनिधि। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया के  भिलाई स्थित निवास में पिछले 9 घंटे से चल रही आयकर विभाग की पड़ताल में कई अहम सुराग हाथ लगे है। वही सौम्या के निजी चालक पन्नालाल ने बड़ा खुलासा किया है । पन्नलाल के मुताबिक छापे पड़ने से पहले 5 बैग जिनका रंग काला था उसमें अहम दस्तावेज को सीएम हाउस पहुचाया हूं और मैडम को एक सुनसान जगह पर उतार कर वापस भिलाई आ गए था। आप को बता दे 28 फरवरी को सौम्या के भिलाई स्थित निवास में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी थी लेकिन घर पर ताला बंद होने के चलते आईटी की टीम 30 घंटे तक सौम्या के आने का इंतजार भी की थी उस वक्त सौम्या अचानक लापता हो गई थी। घर पर सौम्या के न आने के चलते आईटी की टीम ने पूरे घर को सील कर दिया था । आज दो फरवरी को सुबह 11 बजे पुनः आईटी की टीम सौम्या के मौजूदगी में घर में दबिश दी है और लगतार पड़ताल कर रही है अभी भी पड़ताल जारी है। लेकिन सौम्या के निजी चालक के बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए है। अब देखना होगा कि आईटी की टीम काले बैगों की तलाश में क्या सीएम हाउस में भी दबिश देगी या नही।