नई दिल्ली, 16 मई 2025 – केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर तुर्की स्थित विमानन कंपनी Celebi की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है। यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने के मद्देनजर लिया गया है। सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के एक दिन बाद ही Celebi ने इस निर्णय को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
बुधवार को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation Security) ने भारत के नौ प्रमुख हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सेवा देने वाली इस कंपनी की सुरक्षा मंजूरी को रद्द कर दिया था। आदेश में कहा गया कि यह निर्णय “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में” लिया गया है।
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा, “Celebi Airport Services India Pvt Ltd एक तुर्की आधारित कंपनी है जो देश के कई हवाई अड्डों पर ग्राउंड सेवाएं प्रदान करती है। तुर्की ने खुलेआम पाकिस्तान का समर्थन किया है। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बन गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कंपनी पर देश में प्रतिबंध लगाया गया है।”
इस फैसले के खिलाफ, Celebi ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है और इसे “अस्पष्ट” राष्ट्रीय सुरक्षा कारण बताते हुए निर्णय को निरस्त करने की मांग की है। कंपनी ने कहा है कि यह निर्णय बिना किसी पूर्व चेतावनी के लिया गया है और इससे लगभग 3,791 कर्मचारियों की नौकरियां और निवेशकों का विश्वास प्रभावित होगा।
