सोनीपत, हरियाणा। श्री अग्रसेन धाम कुंडली में आयोजित एक भव्य समारोह में बागपत निवासी व वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को “अग्रकेसरी सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें महान सम्राट महाराजा अग्रसेन जी की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार और समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में श्री अग्रसेन धाम कुंडली प्रबंध समिति ने उन्हें माला, पटका, पगड़ी और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विपुल जैन पूर्व में महामहिम राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश सरकार से भी पुरस्कृत हो चुके हैं और वर्ष 2023-24 में एक कठिन जीवन संघर्ष के बाद नवजीवन प्राप्त कर समाजसेवा के मार्ग पर अग्रसर हैं।

इस सम्मान समारोह में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, सोनीपत के मेयर राजीव जैन, महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी जी, आचार्य विवेक मुनि, पूर्व विधायक महेंद्र गोयल, दिल्ली अग्रोहा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, पूर्व उप महापौर ताराचंद बंसल सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विपुल जैन ने “अग्र केसरी महाकुटुंब अंतर्राष्ट्रीय ट्रस्ट” के चेयरमैन जगदीश राय गोयल व समस्त प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह सम्मान समाज के हर उस व्यक्ति को समर्पित है जिसने मुझे संबल दिया और जीवन के कठिन मोड़ पर मेरा साथ निभाया।”
उन्होंने सम्राट अग्रसेन को भगवान श्रीराम का वंशज बताते हुए उनकी शिक्षाओं को विश्व के लिए अमूल्य बताया और जीवन में अपनाने की अपील की।
