कोरबा, 02 मई 2025 / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पासान वन परिक्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक की जंगली हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई।
घटना सुबह करीब 6 बजे की है जब छीरापानी गांव निवासी रामदयाल गोंड शौच के लिए कुम्हारीसानी-छीरापानी गांव के पास जंगल में गया था। वहीं उसका सामना एक बेलगाम नर हाथी (टस्कर) से हो गया। हाथी ने युवक को बुरी तरह से कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कटघोरा वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के रूप में ₹25,000 की सहायता राशि दी गई है, जबकि शेष ₹5.75 लाख का मुआवजा आवश्यक औपचारिकताओं के बाद दिया जाएगा।
पिछले कुछ वर्षों से मानव-हाथी संघर्ष छत्तीसगढ़ में चिंता का कारण बनता जा रहा है, खासकर राज्य के उत्तरी क्षेत्रों में। रायगढ़, कोरबा, सुरजपुर, बलरामपुर और जशपुर जैसे जिले इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में राज्य में करीब 320 लोगों की हाथी हमलों में जान जा चुकी है।
प्रशासन ने लोगों से जंगलों में अकेले न जाने और सतर्क रहने की अपील की है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां हाथियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है।
