सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में राणी सती दादी के मंगलपाठ पर श्रद्धा का सैलाब, भजनों पर झूमीं महिलाएं!

दुर्ग, 04 अप्रैल 2025। श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में 15वें वार्षिकोत्सव एवं चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर राणी सती दादी जी का मंगलपाठ आयोजित किया गया। इस शुभ आयोजन में सैकड़ों महिलाएं चुनरी वाली साड़ी पहनकर पहुंचीं और भजनों पर झूमकर भक्ति का उत्सव मनाया।

🎶 भजनों की गूंज में झूमी महिलाएं

दादी आई है, मेरी मैया मेरे घर आई रे“, “श्री राणी सती दादी की जय“, “दे दे थोड़ा प्यार दादी” जैसे भक्तिगीतों ने पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया। छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध भजन गायिका ममता अग्रवाल ने अमृतवाणी सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

🌸 दादी जी के जीवन प्रसंगों का भावनात्मक मंचन

मंगलपाठ के दौरान दादी जी के जन्म, विवाह एवं सती होने तक की सभी रस्मों का मंचन किया गया।

  • जन्मोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने चॉकलेट, मिठाई, खिलौने और लड्डू बांटे
  • स्कूली शिक्षा झांकी में बच्चों ने “दादी चली स्कूल पढ़ने को” गीत पर प्रस्तुति दी।
  • विवाह प्रसंग में मेहंदी और हल्दी की रस्म निभाई गई, जिसमें “मेहंदी रची थारी हाथा में” भजन पर महिलाएं झूमती रहीं।
  • विवाह उत्सव में सभी महिलाओं को चुनरी भेंट कराई गई, जिसे पहनकर वे दादी जी की बारात में नृत्य करती हुईं शामिल हुईं

🔥 महापौर अलका बाघमार और पायल जैन का सम्मान

कार्यक्रम में दुर्ग की महापौर अलका बाघमार और समाजसेवी पायल जैन विशेष रूप से उपस्थित रहीं। महिलाओं ने उन्हें चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। महापौर ने भी महिलाओं के साथ मिलकर सुंदर भजनों पर नृत्य किया

🔥 अखंड ज्योत, झांकियां और 56 भोग का विशेष आयोजन

  • 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया जाएगा, जिसका विशेष दर्शन 5 अप्रैल को संध्या 7 बजे होगा।
  • रात्रि में अष्टमी हवन, पूजन और पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा।
  • बच्चों के लिए आकर्षक झांकियां भी सजाई गईं, जिनमें खाटू श्याम बाबा और बालाजी महाराज की झलक देखने को मिली।

🙏 सैकड़ों श्रद्धालुओं की रही उपस्थिति

इस आयोजन में मीना अग्रवाल, शांता भूतड़ा, ममता टावरी, अर्चना शर्मा, किरण सेन, इंदु भूतड़ा, स्वीटी गुप्ता, प्रज्ञा शर्मा, संध्या वर्मा, कल्पना राजपूत, लक्ष्मी यादव, रचना खंडेलवाल सहित सैकड़ों महिलाएं एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *