इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के जल्द ही सऊदी अरब का दौरा करने की उम्मीद है, जहां वह निवेश संबंधी बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए बैठकें करेंगे। एक महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब शहबाज शरीफ सऊदी अरब जाएंगे। नकदी की तंगी से जूझ रही पाकिस्तान की सरकार सऊदी के निवेशकों को आकर्षक लाभ का वादा कर रही है।
पाकिस्तान के दैनिक समाचारपत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक निवेश पर बेहतर लाभांश की आकर्षक संभावनाओं के अलावा, पाकिस्तान ने सऊदी निवेशकों को बिना किसी बाधा के मुनाफे में प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शहबाज शरीफ की सरकार ने सऊदी निवेश पर आकर्षक 14 प्रतिशत से लेकर आश्चर्यजनक 50 प्रतिशत तक का लाभ होने का प्रस्ताव दिया है।
निवेश संबंधी बातचीत में शामिल सरकारी सूत्रों के अनुसार सऊदी निवेश पर संकेतिक रिटर्न से परियोजना की प्रकृति के आधार पर सऊदी अरब को तीन से नौ वर्षों के भीतर अपनी निवेशित पूंजी को वापस पाने का अवसर मिलने की उम्मीद है। पाकिस्तान का लक्ष्य शहबाज शरीफ की 27-28 अप्रैल की यात्रा के दौरान सऊदी अरब निवेश पहल को आगे बढ़ाना है, जिनके साथ विशेष निवेश सुविधा परिषद (एसआईएफसी) की एक टीम भी होगी।