भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत लिया है और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्ले के साथ इस मैच में कोई कमाल नहीं कर पाए, लेकिन अपने डांस की वजह से वे मैच के दौरान चर्चा में बने रहे।
इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने नाटू-नाटू गाने पर डांस किया। फैंस को कोहली का डांस करना बहुत पसंद आया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।ऑस्कर में आरआरआर की सफलता के बाद से नाटू-नाटू गाने की लोकप्रियता आसमान छू गई है। एक क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के बावजूद, स्लिप में फील्डिंग करते समय कोहली के दिमाग में नाटू-नाटू गाना बज रहा था। यही वजह है कि कोहली मैदान में ही इस गाने का हुक स्टेप करने लगे।