भिलाई (छत्तीसगढ़)। जामुल थाना इलाके में सोमवार रात को मामूली विवाद में हवाई फायरिंग किए जाने की घटना सामने आई है। यहां ढांचा भवन कुरूद कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी रायफल से हवाई फायरिंग कर दी। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। जामुल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
घटना का कारण बच्चों के बीच का विवाद बताया जा रहा है, एक बच्चे ने कुत्ते के भौंकने पर पत्थर ने मार दिया तो दूसरे बच्चे ने इसका विरोध किया। जिसको लेकर बच्चों में विवाद हो गया और इस विवाद के बच्चों के पिता सहित परिवार के सदस्य शामिल हो गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक बच्चे के पिता ने अपनी लायसेंसी रायफल से हवाई फायर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रायफल को अपने कब्जे में ले लिया।
दरअसल, नंदू टंडन का पुत्र दुकान से बिस्कुट लेकर घर वापस आ रहा था। इसी दौरान एक कुत्ता उस पर भौंकने लगा। जिस पर बच्चे ने कुत्ते को पत्थर मार दिया। कुत्ते को पत्थर मारने का विरोध दूसरे आरोपी नागेंद्र सिंह के पुत्र ने किया। इसको लेकर दोनों बच्चों में झगड़ा हो गया। पुत्र से झगड़ा होने की जानकारी मिलने पर नंदू दूसरे बच्चे के घर उसके पिता नागेंद्र सिंह को समझाने गया। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद और मारपीट हो गई। मारपीट के बीच नागेंद्र सिंह अपनी रायफल लेकर आ गया और हवाई फायरिंग कर दी। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। जिन्हें सामान्य चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का जुर्म दर्ज कर लिया है। वहीं फायरिंग करने के आरोपी नागेंद्र सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट तहत भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है।