Top News

सास बहू सम्मेलन : मार्च में आयोजित किया जाएगा मिशन परिवार विकास पखवाड़ा, अंतरा और छाया की मिलेगी जानकारी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला परिवार कल्याण नोडल अधिकारी डॉ एस. के. मेश्राम के मार्गदर्शन में 1 मार्च से 15 मार्च तक मिशन परिवार विकास पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा । इसके अर्न्तगत 1 से 7 मार्च तक दम्पति संपर्क कर परिवार नियोजन के लिए योग्य दम्पतियों की सूची बनाई जाएगी। सास बहु सम्मेलन के माध्यम से स्थायी तथा अस्थाई साधनों के साथ-साथ नए गर्भ निरोधक साधन जैसे अन्तरा एवं छाया के बारे में विशेष जानकारी दी जाएगी। ये टेबलेट तथा इंजेक्शन हैं जो परिवार नियोजन के लिए उपयोग में आने वाले नए साधन हैं।

1 से 7 मार्च तक प्रचार-प्रसार एवं 7 से 15 मार्च तक चिन्हांकित दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थायी अथवा अस्थायी साधन के लिए तैयार किया जाएगा और सेवाएं दी जाएंगी। सूची एएनएम एवं मितानिनों के द्वारा बनाई जाएगी । स्थायी एवं अस्थायी संसाधनों के बारे में जानकारी देते हुए परिवार नियोजन साधनों की जानकारी देंगे।

ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस ग्राम स्तर पर सास बहू सम्मेलन उन ग्रामों में आयोजित किया जायेगा, जहाँ परिवार नियोजन के संसाधनों का उपयोग अन्य स्थानों की तुलना में कम हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम ने आम जनता से अपील की है, कि अधिक से अधिक सही साधनों का चुनाव कर इसका लाभ उठाएं। अपने परिवार को स्वस्थ्य व सुरक्षित करें एवं परिवार नियोजन साधन अपनाये।