आज ही कर लें यह काम, नहीं तो निगम और पंचायतों के चुनाव में नहीं डाल पाएंगे वोट

नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव से पहले मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए 1 से 30 सितंबर तक महीनेभर अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी किया गया है।

दुर्ग ( छत्तीसगढ़), मुख्य निवार्चन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक प्रत्येक मतदाता को इस दौरान अपनी आधारभूत जानकारी का सत्यापन कराना होगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा 1 सितम्बर को मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जाएगा। अभियान के दौरान मतदाता सत्यापन के लिए मतदाता स्वयं अपनी आधारभूत जानकारी को वेबसाइट एनवीएसपीडाटइन, वोटर हेल्पलाइन, लोक सेवा केन्द्र, ईआरओ आफिस (तहसील कार्यालय), काल सेंटर, टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से सत्यापति करा सकेंगे। सत्यापन के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, सरकारी-अर्धशासकीय पहचान पत्र, बैंक पासबुक व किसान पहचान पत्र आदि मान्य किया जाएगा। जिन मतदाताओं का नाम वर्तमान में मतदाता सूची में दर्ज है, उन सभी को सत्यापन कराना होगा।

You cannot copy content of this page