नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। मंगलवार के दिन भी टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास की तस्वीरें शेयर कर बताया है कि टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए तैयार हो रही है और खिलाड़ी लय में लौट रहे हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज 18 से 22 अगस्त के बीच खेली जाएगी। सीरीज के तीनों मैच हरारे के मैदान पर होंगे।शिखर धवन ने भी वनडे सीरीज से पहले जमकर मेहनत की और खुद को तैयार किया। धवन अब भारत की टेस्ट और टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। वो सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।