औद्योगिक नगर में शराब दुकान खोले जाने के विरोध में फूटा गुस्सा, वार्ड पार्षद के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। धमधा रोड स्थित औद्योगिक नगर वार्ड नंबर 17 में शराब दुकान खोले जाने के प्रस्ताव का क्षेत्र की जनता द्वारा विरोध शुरू हो गया है। विरोध स्वरूप वार्ड पार्षद देवनारायण चंद्रकार के नेतृत्व में वार्ड वासियों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कलेक्टर व जिला आबकारी अधिकारी को सौंपा गया। जिला आबकारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर से विस्तार से चर्चा की गई जिस पर नोहर सिंह ठाकुर ने आश्वस्त किया की जिस स्थान पर शराब दुकान खोले जाने का विरोध है वहां शराब दुकान खोले जाने के पूर्व जनभावनाओं को ध्यान में रख कर निर्णय लिया जाएगा । 
पार्षद देवनारायण चंद्रकार और भाजयुमो अध्यक्ष  तेखन सिन्हा ने दो टूक कहा कि अगर प्रशासन जन भावनाओं के विपरीत जिस जगह पर विरोध किया जा रहा है वहां पर शराब दुकान खोला जाता है तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा । क्षेत्र में पूर्व में भी उसी स्थान पर शराब दुकान खोला गया था जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध करने के पश्चात उसे स्थानांतरित किया गया था अभी पुनः प्रशासन के द्वारा उसी स्थान पर शराब दुकान खोले जाने की तैयारी है स्थानीय लोगों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि तितुरडीह स्थित शराब दुकान को स्थानांतरित किया जाएगा। सक्षम अधिकारियों से भी इस विषय पर भी चर्चा हुई अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि उस स्थान पर शराब दुकान नहीं खोला जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,  भाजपा मंडल अध्यक्ष लूकेश बघेल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष तेखन सिन्हा,  गुलाब वर्मा, सुरेश दीक्षित, भरत यादव, राजू पेंटर, बलदाऊ राजपूत, महेंद्र सागरवंशी, दशरथ साहू, फलेन्द्र यादव, यश देवांगन, नीलेश सिन्हा ,विकास सोनी, कोमल यादव, मिलन यादव, सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page