पर्यावरण दिवस पर बाल सम्प्रेषण गृह एवं केन्द्रीय जेल, दुर्ग में किया गया वृक्षारोपण

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाल सम्प्रेषण गृह पुलगांव एवं केन्द्रीय जेल में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए उपस्थितों को सेनेटाईजर लगाया गया। वृक्षारोपण कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामजीवन देवांगन, न्यायाधीशअजीत कुमार राजभानू, सीजेएम मोहन सिंह कोर्राम प्राधिकरण सचिव राहुल शर्मा द्वारा किया गया।
वृक्षारोपण में न्यायाधीशगण के अतिरिक्त बाल संप्रेशण गृह के परिवीक्षा अधिकारी अलोक साहू, प्रियंका महलवार, काउंसलर नर्मदा साहू, हाउस मदर मालती देशमुख, तुलेश्वरी देशमुख, हाउस फादर सागर ताम्रकार उपस्थित थे। केन्द्रीय जेल दुर्ग के अधीक्षक श्री योगेश क्षत्रिय, पैरालीगन वालिन्टियर्स डुलेश्वर मटियारा, राहुल ताम्रकार सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।