कर्जा एक्ट में गिरफ्तार आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास, एसआई पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मोहन नगर थाना में कर्जा एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार बोरसी निवासी लक्ष्मी प्रसाद ठाकुर उर्फ रवि (38 वर्ष ) ने गुरुवार सुबह 11 बजे आत्महत्या का प्रयास किया। वह ब्लेड नुमा औजार से दोनो हाथ और गले को रेतकर स्वंय घायल हो गया। घटना के बाद उसे दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने स्थिति को सामान्य होना बताया है। लक्ष्मी नारायण कांग्रेस नेत्री भगवती ठाकुर का छोटा पुत्र है।
मोहन नगर पुलिस ने लक्ष्मी प्रसाद को बुधवार दोपहर 3 बजे रजिस्ट्री कार्यालय से हिरासत में रखा था। रात भर हिरासत में रखने के बाद पुलिस परिवार वालों को सूचना दी और सुबह लगभग 10 बजे गिरफ्तार करने की औपचारिक्ता को पूरा किया। मोहन नगर पुलिस का कहना है कि 11 बजे तक दस्तावेज तैयार करने के बाद थाना में मौजूद लक्ष्मी के दोस्तों को जानकारी दी गई कि वे एक अधिवक्ता कर ले। 12 बजे उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। न्यायालय ले जाने की बात सुनकर लक्ष्मी ने दोस्तो से बात की और उन्हें वकील के पास रवाना कर अभिरक्षा ड्यूटी करने वाले आरक्षक से बाथरुम जाने की अनुमति मांगी। पांच मिनट के अंतराल में लक्ष्मी प्रसाद बाथरुम से निकलकर लहू लूहान हालत में टीआई के कक्ष के निकट गिर गया। पुलिस वालों की नजर पड़ते ही उसे तत्काल दुर्ग जिला अस्पताल लाया गया। गले व हाथ में लगभग आठ से अधिक स्थानों में कटने का निशान है। घटना के बाद जिला अस्पताल का केजुअल्टी छावनी में तब्दील हो गया था। भिलाई नगर सीएसपी समेत आधा दर्जन टीआई व तीस से पैतिस महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारी तैनात थे।
सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि लक्ष्मी प्रसाद ठाकुर को धारा 386 कर्जा एक्ट के मामले में हिरासत में लेकर मोहन नगर पुलिस थाना के कस्टडी में रखा गया था। जहां उसने आत्मघाती कदम उठाया है। उसकी हालत अब.खतरे से बाहर है। घटना को लेकर घायल युवक के परिजनों ने एक पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाया है। शिकायत की जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
यह है मामला
लक्ष्मी प्रसाद ठाकुर के खिलाफ मोहन नगर पुलिस ने 2018 कर्जा एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था। इस मामले में न तो पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया था, और न ही न्यायालय में चालान पेस किया था। इस प्रकरण की जांच सब इंस्पेक्टर एनके भदोरिया कर रहे हं हैं। सब इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि लक्ष्मी प्रसाद तहसील कार्यालय के पीछे रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचा है। इस सूचना के आधार पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में स्मृतिनगर निवासी राहुल जावडे ने शिकायत की है। उसका कहना था वह लक्ष्मी प्रसाद से व्यापार करने 10 लाख कर्ज लिया है। रुपए मांगने के नाम पर वह उसे बार धमकी दे रहा है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज किया है।
सब इंस्पेक्टर पर लगाए आरोप
जिला अस्पताल पहुंचे लक्ष्मी के बड़े भाई संतोष सिंह ठाकुर ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। सीएसपी विवेक शुक्ला के समक्ष शिकायत की विवेचना अधिकारी एनके भदौरया 2 से 5 लाख की डिमांड किया था। मांग पूरी नहीं किए जाने पर उसके भाई को गिरफ्तार किया गया। वह लगातार रुपए के लिए दबाव बना रहा था। दबाव में आने की वजह से उसके भाई ने यह कदम उठाया है। संतोष का यह भी कहना था कि दर्ज हुए अपराध में 2019 में दोनो पक्ष आपस में सुलह कर लिया है।