आयुष पांडे के नाबाद 161 से छत्तीसगढ़ मजबूत, दिल्ली पर पहली पारी में 135 रन की बढ़त

Ranji Trophy Chhattisgarh vs Delhi: रणजी ट्रॉफी एलीट मुकाबले में छत्तीसगढ़ बनाम दिल्ली मैच के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ ने पूरी तरह से शिकंजा कस दिया। रायपुर के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-2 में खेले जा रहे मुकाबले में युवा बल्लेबाज आयुष पांडे की नाबाद 161 रनों की शानदार पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 102 ओवर में 2 विकेट पर 351 रन बना लिए और दिल्ली पर 135 रन की बढ़त हासिल कर ली।


मजबूत ओपनिंग साझेदारी ने दिल्ली को किया बेबस

पहली पारी में दिल्ली को 216 रनों पर समेटने के बाद छत्तीसगढ़ के सलामी बल्लेबाजों ने संयम और धैर्य के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
आयुष पांडे और एजी तिवारी ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की विशाल साझेदारी की, जिसने दिल्ली के गेंदबाजों को 64 ओवर से अधिक समय तक विकेट के लिए तरसाए रखा।

एजी तिवारी ने 108 रनों की ठोस पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल रहे। वह दिविज मेहरा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।


आयुष पांडे की नाबाद 161 रन की यादगार पारी

आयुष पांडे ने एक छोर संभालते हुए धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। उनकी 161 रन की नाबाद पारी छत्तीसगढ़ की इस मजबूत स्थिति की सबसे बड़ी वजह रही। पिच जैसे-जैसे बल्लेबाजों के अनुकूल होती गई, पांडे ने मौके का पूरा फायदा उठाया।


दिल्ली के गेंदबाजों को नहीं मिली सफलता

दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में ज्यादा असर नजर नहीं आया।
दिविज मेहरा और कप्तान आयुष बडोनी को एक-एक सफलता मिली, जबकि अन्य प्रमुख गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे।


पहली पारी में आयुष डोसेजा ने बचाई थी दिल्ली की लाज

इससे पहले दिल्ली की पहली पारी में आयुष डोसेजा ने संघर्षपूर्ण शतक लगाया। वह 104 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाज छत्तीसगढ़ के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सके।


तीसरे दिन छत्तीसगढ़ बढ़त को करेगा और मजबूत

अब छत्तीसगढ़ की नजर शनिवार को अपनी बढ़त को और आगे ले जाने पर होगी, ताकि दिल्ली को दूसरी पारी में भारी दबाव में डाला जा सके। मौजूदा हालात को देखते हुए मुकाबले में छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *