मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गुजरात अध्ययन भ्रमण से लौटी महिला पत्रकारों से मुलाकात

Women Journalists Gujarat Tour Chhattisgarh

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से गुजरात के अध्ययन भ्रमण से लौटे महिला पत्रकारों के दल ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने साहस, समर्पण और निष्पक्ष लेखनी से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को निरंतर मजबूत कर रही हैं।

उन्होंने कहा—

“मैं उन सभी महिलाओं को नमन करता हूं जो पत्रकारिता जैसे चुनौतीपूर्ण पेशे में रहते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।”


महिला पत्रकारों ने जताया आभार, भेंट किया गुजराती अंगवस्त्र

महिला पत्रकारों के दल ने मुख्यमंत्री को गुजराती अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर, पहली बार छत्तीसगढ़ से महिला पत्रकारों को अन्य राज्य के अध्ययन भ्रमण पर भेजने के लिए आभार व्यक्त किया।
पत्रकारों ने बताया कि महिला दिवस 2024 पर उन्होंने यह इच्छा मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी, जिसे पूरा किए जाने पर वे अत्यंत प्रसन्न हैं।


गुजरात यात्रा अनुभव कलम को करेगा और समृद्ध

मुख्यमंत्री श्री साय ने चर्चा के दौरान कहा कि अध्ययन भ्रमण के दौरान महिला पत्रकारों ने—

  • गुजरात विधानसभा
  • सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
  • राजकोट और पोरबंदर

जैसे महत्वपूर्ण स्थलों के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को समझा है।
उन्होंने कहा कि ये अनुभव भविष्य में पत्रकारों की लेखन क्षमता और दृष्टि को और व्यापक बनाएंगे।


अनुभवों को पुस्तक के रूप में संजोने की प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने महिला पत्रकारों को उनके अनुभवों को किताब के रूप में संजोने के लिए भी प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि इससे न केवल यह यात्रा यादगार बनेगी, बल्कि पाठकों को भी गुजरात की संस्कृति और विकास मॉडल को समझने का अवसर मिलेगा।


सहकारिता और डिजिटलीकरण पर मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि गुजरात एक मॉडल राज्य है, जहां सहकारिता का सफल उदाहरण अमूल है, जिसमें महिलाओं की अहम भूमिका है।
उन्होंने बताया कि—

  • छत्तीसगढ़ में भी सहकारिता को बढ़ावा दिया जा रहा है
  • मंत्रालय में ई-फाइल प्रणाली लागू की गई है
  • गुजरात का सीएम डैशबोर्ड देश का सबसे उन्नत मॉनिटरिंग सिस्टम है

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई विकास की नींव पर गुजरात निरंतर आगे बढ़ रहा है, और छत्तीसगढ़ में भी उसी दिशा में कार्य किया जा रहा है।


महिला पत्रकारों ने साझा किए अपने अनुभव

महिला पत्रकारों ने अध्ययन भ्रमण को ऐतिहासिक, प्रेरणादायी और भावनात्मक बताया—

  • सुश्री निशा द्विवेदी ने गुजरात की संस्कृति और इतिहास की सराहना की
  • सुश्री दामिनी बंजारे ने इसे अपने करियर का पहला ऐसा अवसर बताया
  • सुश्री नूरजहां ने महिला पत्रकारों को प्राथमिकता मिलने पर खुशी जताई
  • सुश्री उत्तरा विदानी ने गुजरात विधानसभा की पारदर्शिता की प्रशंसा की
  • सुश्री कोमल धनेसर ने इसे रजत जयंती वर्ष का ऐतिहासिक क्षण बताया

पहली हवाई यात्रा और मुस्कान भरे पल

कई महिला पत्रकारों ने बताया कि यह उनकी पहली हवाई यात्रा थी। इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा—

“जो पहली बार हवाई यात्रा करता है, उसे पार्टी देनी पड़ती है।”

इस टिप्पणी पर सभागार में हंसी की गूंज फैल गई।


विदेशी पर्यटकों ने पहचाना छत्तीसगढ़

महिला पत्रकारों ने एक रोचक प्रसंग साझा किया, जहां फ्रांस के पर्यटकों ने यह जानकर कि वे छत्तीसगढ़ से हैं, कहा—

“ओह! सीएम विष्णुदेव छत्तीसगढ़!”

इस पर सभी पत्रकारों को गर्व की अनुभूति हुई कि छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जा रहा है।


जनसंपर्क विभाग का आभार

महिला पत्रकारों ने आठ दिवसीय इस अध्ययन भ्रमण के दौरान समुचित व्यवस्था और सहयोग के लिए जनसंपर्क विभाग का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर—

  • आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल
  • अपर संचालक श्री संजीव तिवारी
  • मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी श्री आलोक सिंह

सहित विभागीय अधिकारी और महिला पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *