Korba News। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हसदेव नहर पर बना करीब 40 साल पुराना लोहे का पुल रातों-रात चोरी हो गया। यह पुल वार्ड नंबर 17 के स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन का अहम साधन था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, 16 जनवरी की रात करीब 11 बजे तक पुल पूरी तरह सुरक्षित था और लोग देर शाम तक इसका उपयोग कर रहे थे। लेकिन अगली सुबह जब लोग पहुंचे, तो वहां पुल का नामो-निशान तक नहीं था।
गैस कटर से काटकर ले गए पुल, 15 से ज्यादा लोगों की संलिप्तता का शक
पुलिस के अनुसार, यह चोरी कोई साधारण वारदात नहीं, बल्कि संगठित स्क्रैप माफिया की करतूत लग रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने गैस कटर की मदद से पुल को टुकड़ों में काटा और फिर उसे वाहन में लादकर ले गए।
मौके पर पुल के कुछ कटे हुए हिस्से मिले हैं, जिससे संकेत मिलता है कि चोरी जल्दबाजी में अंजाम दी गई। पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में कम से कम 15 लोग शामिल थे।
स्थानीय पार्षद की शिकायत के बाद दर्ज हुआ मामला
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पार्षद लक्ष्मण श्रीवास मौके पर पहुंचे और स्थिति की पुष्टि की। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर कुणाल दुदावत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी को लिखित शिकायत सौंपी।
शिकायत के आधार पर CSEB पुलिस चौकी में सार्वजनिक संपत्ति चोरी और नुकसान का मामला दर्ज किया गया।
मुख्य आरोपी फरार, स्क्रैप कारोबारी पर शिकंजा
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी की पहचान मुकेश साहू उर्फ ‘बरबत्ती’, एक स्क्रैप कारोबारी के रूप में हुई है। आरोपी फिलहाल फरार है और उस पर आदतन अपराधी होने के चलते जिला बदर (Externment Notice) की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने कई स्क्रैप यार्ड्स में छापेमारी की है। मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है।
पेयजल पाइपलाइन भी बनी निशाना, बड़ा संकट टला
स्थानीय लोगों का आरोप है कि चोरों ने पुल के साथ-साथ नगर निगम की पेयजल पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए लगे भारी लोहे के गार्ड भी काटकर चुरा लिए। हालांकि अधिकारियों ने राहत की बात बताते हुए कहा कि मुख्य पाइपलाइन सुरक्षित है, जिससे ढाई लाख से अधिक लोगों पर मंडराने वाला जल संकट टल गया।
जांच जारी, सख्त कार्रवाई का भरोसा
पुलिस का कहना है कि Korba Bridge Theft मामले की जांच लगातार जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने प्रशासन और आम नागरिकों, दोनों को हैरान कर दिया है।
