नवा रायपुर में चार नए सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप: IT-स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

रायपुर, 21 जनवरी 2026।

Chhattisgarh Entrepreneurship Centers 2026: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी, नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, रायपुर में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में नवा रायपुर अटल नगर में चार नवीन सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप की स्थापना हेतु सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) के साथ एमओयू प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।


राज्य में IT, स्टार्टअप और नवाचार के लिए मील का पत्थर

मंत्रिपरिषद के इस निर्णय से छत्तीसगढ़ को आईटी-आईटीईएस, स्टार्टअप, नवाचार, अनुसंधान और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त पहचान मिलेगी।

एसटीपीआई, जो भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है, देश में आईटी-आईटीईएस उद्योग और तकनीकी स्टार्टअप इको-सिस्टम को प्रोत्साहित करती है। देशभर में इसके 68 परिचालित केंद्र हैं, जिनमें अधिकांश टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में स्थित हैं।


नवा रायपुर: भारत का पहला ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी हब

नवा रायपुर अटल नगर 237 वर्ग किलोमीटर में विकसित भारत की पहली ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी है। यहाँ

  • महानदी भवन, इंद्रावती भवन, विधानसभा
  • आईआईआईटी, हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर
  • भविष्य का पहला निजी AI आधारित विशेष आर्थिक क्षेत्र
    जैसे अत्याधुनिक संस्थान मौजूद हैं।

एसटीपीआई के सहयोग से स्थापित ये चार सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप नवा रायपुर को राष्ट्रीय तकनीकी हब के रूप में विकसित करेंगे।


चार सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप और उनके उद्देश्य

  1. AI सेंटर: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उभरती तकनीकों में स्टार्टअप को मेंटरशिप और फंडिंग सपोर्ट।
  2. हर्बल मेडिसिन एवं वन उत्पाद सेंटर: जैविक और प्राकृतिक उत्पादों के नवाचार और उत्पादन में मदद।
  3. स्मार्ट सिटी सेंटर: स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल समाधान पर स्टार्टअप को प्लेटफार्म।
  4. स्मार्ट एग्री सेंटर: कृषि, एग्रीटेक और किसान-केंद्रित स्टार्टअप को बाजार और तकनीकी मार्गदर्शन।

ये चारों सेंटर अगले 3 से 5 वर्षों में लगभग 135 डोमेन-विशिष्ट स्टार्टअप्स को सहयोग देंगे।


इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एवं विकास केंद्र (ESDM Center)

एसटीपीआई राज्य में हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र को सशक्त करने हेतु इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एवं विकास केंद्र भी स्थापित करेगा। यह केंद्र प्रतिवर्ष 30-40 हार्डवेयर स्टार्टअप्स और MSME को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा और प्रोटोटाइप विकास में छात्रों, शोधकर्ताओं और उद्योगों को मार्गदर्शन देगा।


वित्तीय प्रावधान और सुविधाएँ

  • चार सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप: ₹105.30 करोड़ (राज्य बजट से ₹51.50 करोड़)
  • ESDM सेंटर: ₹78 करोड़ (राज्य बजट से ₹35 करोड़)
  • नवा रायपुर के सेक्टर-21 में 50-60 हजार वर्गफुट भूमि एसटीपीआई को नि:शुल्क लीज पर उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा,

“इस निर्णय से राज्य में आईटी निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। स्थानीय युवाओं को स्टार्टअप और नवाचार का मंच मिलेगा। यह पहल छत्तीसगढ़ को डिजिटल, नवाचार और उद्यमिता आधारित अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने वाला महत्वपूर्ण कदम है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *