Nandini Khundni Mela knife case: दुर्ग जिले के ग्राम नंदिनी खुंदनी मंडई मेला में आमजन की सुरक्षा व्यवस्था के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
झूला क्षेत्र के पास विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक धारदार चाकू लेकर मेला क्षेत्र में घूम रहे हैं और आने-जाने वाले लोगों को भयभीत कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस की त्वरित कार्रवाई
Nandini Khundni Mela knife case की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
कुछ ही देर में दोनों संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया गया, जिससे मेला क्षेत्र में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
आरोपियों की पहचान और चाकू बरामद
पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपना नाम—
- नीरज साहू, पिता विजय कुमार साहू, उम्र 18 वर्ष, निवासी करंजा, भिलाई कंचादूर
- तीरथ साहू, पिता चंद्रिका साहू, उम्र 19 वर्ष, निवासी करंजा, भिलाई कंचादूर
बताया।
तलाशी के दौरान उनके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया।
मेला क्षेत्र में फैल सकती थी अफरा-तफरी
पुलिस के अनुसार आरोपी सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराकर लोगों को डरा-धमका रहे थे।
यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो मेला परिसर में अफरा-तफरी और शांति भंग की स्थिति बन सकती थी, जिससे आमजन को गंभीर नुकसान हो सकता था।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपियों के खिलाफ धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों का किसी अन्य आपराधिक गतिविधि से तो कोई संबंध नहीं है।

दुर्ग पुलिस का सख्त संदेश
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि—
“आम जनता की सुरक्षा और सार्वजनिक आयोजनों की शांति बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”
