मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले भारत स्काउट्स प्रमुख डॉ. अनिल जैन, बालोद में राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी को बताया गौरव का अवसर

Rover Ranger Jamboree Chhattisgarh: रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज एक खास मुलाकात हुई, जब पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने डॉ. जैन का छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने Rover Ranger Jamboree Chhattisgarh के लिए डॉ. जैन को शुभकामनाएँ देते हुए इसे राज्य के युवाओं के लिए गर्व का विषय बताया।


🌟 बालोद में पहली बार राष्ट्रीय जंबूरी

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बालोद जिले में पहली बार आयोजित होने वाला पाँच दिवसीय राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।
उन्होंने डॉ. अनिल जैन के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का इतना बड़ा राष्ट्रीय आयोजन राज्य में होना, छत्तीसगढ़ की बढ़ती पहचान को दर्शाता है।


👥 युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

मुख्यमंत्री ने कहा कि Rover Ranger Jamboree Chhattisgarh युवाओं में
✔ अनुशासन
✔ नेतृत्व क्षमता
✔ सामाजिक उत्तरदायित्व
✔ और सेवा भाव
को मजबूत करने का एक प्रभावी मंच बनेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि देशभर से आए रोवर–रेंजर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, युवा शक्ति और सामाजिक ऊर्जा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगे।


🇮🇳 ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की भावना होगी मजबूत

मुख्यमंत्री श्री साय ने विश्वास जताया कि यह जंबूरी युवाओं को राष्ट्र निर्माण की ओर प्रेरित करेगी और साथ ही “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” की भावना को और मजबूत बनाएगी।
उन्होंने दोहराया कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों को लगातार समर्थन देती रहेगी।


👤 इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर

  • मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह
  • मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत
    सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Rover Ranger Jamboree Chhattisgarh न केवल युवाओं के लिए सीखने और नेतृत्व विकसित करने का अवसर बनेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय युवा मंच पर मजबूती से स्थापित भी करेगा। मुख्यमंत्री साय और डॉ. अनिल जैन की यह मुलाकात इसी दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *