Jharkhand liquor scam arrest: झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी सफलता हासिल की है। ACB ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी कारोबारी नवीन केडिया को गोवा से गिरफ्तार किया है। नवीन केडिया इस मामले में मुख्य आरोपियों में शामिल बताया जा रहा है।
ACB अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद एजेंसी अब उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड की राजधानी रांची लाने की तैयारी कर रही है।
ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाने की तैयारी
ACB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोवा से गिरफ्तारी के बाद नवीन केडिया को रांची लाया जाएगा। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगी जाएगी।
अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि नवीन केडिया लंबे समय से फरार चल रहे थे, क्योंकि उनकी अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी थी।
जमानत खारिज होने के बाद हो गए थे फरार
ACB अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने नवीन केडिया को पूछताछ के लिए कई बार समन भेजा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। इसके बाद जब उन्हें शराब घोटाले में आरोपी बनाया गया, तो उन्होंने अदालत में एंटीसिपेटरी बेल के लिए आवेदन किया।
हालांकि, अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद वे लगातार फरार बने हुए थे।
IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे से करीबी का आरोप
मामले पर नजर रख रहे ACB कोर्ट के एक वकील ने बताया कि नवीन केडिया का नाम वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे से करीबी के चलते सामने आया है।
बताया गया कि मई 2022 में जब विनय कुमार चौबे झारखंड के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रमुख थे, उस समय नई आबकारी नीति लागू की गई थी। इसी दौरान छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी और प्लेसमेंट एजेंसियों को झारखंड में ठेके दिए गए।

ठेके पाने के लिए भारी कमीशन का आरोप
जांच में सामने आया है कि कुछ कारोबारियों ने झारखंड में शराब से जुड़े ठेके पाने के लिए भारी कमीशन दिया था। नवीन केडिया भी ऐसे ही कारोबारियों में शामिल बताए जा रहे हैं।
ACB का मानना है कि पूछताछ के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
20 मई 2025 को दर्ज हुआ था FIR
झारखंड ACB ने इस शराब घोटाले में 20 मई 2025 को FIR दर्ज की थी। उसी दिन वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं।
अब तक इस मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है और जांच जारी है।
पूछताछ से हो सकते हैं नए खुलासे
ACB को उम्मीद है कि नवीन केडिया से पूछताछ के बाद शराब घोटाले से जुड़े आर्थिक लेनदेन, कमीशन और अधिकारियों-कारोबारियों के गठजोड़ से जुड़े कई तथ्य सामने आ सकते हैं।
यह गिरफ्तारी झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एक अहम कड़ी मानी जा रही है।
