राजनांदगांव, दुर्ग और बिलासपुर जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

रायपुर।
Chhattisgarh court bomb threat: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राजनांदगांव, दुर्ग और बिलासपुर की जिला एवं सत्र न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ई-मेल के माध्यम से भेजी गई थी, जिसमें RDX से विस्फोट की चेतावनी दी गई।

Chhattisgarh court bomb threat की सूचना मिलते ही तीनों जिलों के न्यायालय परिसरों को तुरंत खाली कराया गया और न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया गया।


🚨 ई-मेल से दी गई आत्मघाती हमले की चेतावनी

पुलिस सूत्रों के अनुसार,
राजनांदगांव जिला न्यायालय के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर सुबह करीब 10 बजे एक संदेश प्राप्त हुआ।
ई-मेल भेजने वाले ने RDX आधारित IED से आत्मघाती हमला (ह्यूमन बम) करने की धमकी दी थी।

संदेश में यह भी लिखा गया कि—

“सभी न्यायाधीश 2:35 बजे तक न्यायालय परिसर खाली कर दें।”

इसके बाद दुर्ग और बिलासपुर जिला न्यायालयों को भी इसी तरह की धमकी मिलने की जानकारी सामने आई।


🐕 बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड तैनात

धमकी के बाद—

  • अधिवक्ताओं
  • फरियादियों
  • न्यायालय कर्मचारियों

को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इसके बाद बम निरोधक दस्तों और स्निफर डॉग स्क्वॉड ने पूरे परिसर की गहन तलाशी ली।

जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को तुरंत अलर्ट कर अधिकतम सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई।


कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जांच जारी

अधिकारियों ने बताया कि
शाम तक चली तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।

पुलिस अब—
✔ ई-मेल की तकनीकी जांच
✔ IP एड्रेस ट्रेस
✔ साइबर टीम की मदद

से यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरे ई-मेल कहां से और किसने भेजे


🔍 सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में

Chhattisgarh court bomb threat की इस घटना ने न्यायिक परिसरों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *