8 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन, बिलासपुर विकास को लेकर सीएम की बड़ी बैठक

रायपुर, 6 जनवरी 2026।
CM Vishnu Deo Sai Jan Darshan: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आम जनता से सीधे संवाद के लिए 8 जनवरी, गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय रायपुर में जनदर्शन आयोजित करेंगे। इस दौरान प्रदेशभर से आए नागरिक अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकेंगे और मौके पर ही निराकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनदर्शन में प्राप्त हर आवेदन का त्वरित, संवेदनशील और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।


जनदर्शन से मिलेगा भरोसे का समाधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनदर्शन शासन और जनता के बीच विश्वास का सेतु है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं के निराकरण में मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए और प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना जाए।


बिलासपुर के विकास को लेकर मुख्यमंत्री की बड़ी बैठक

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर नगर निगम और आसपास के क्षेत्रों के विकास कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक भी की।
प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर न्यायधानी बिलासपुर के समग्र और संतुलित विकास को लेकर बैठक में बिंदुवार मंथन किया गया।


समयसीमा में अधोसंरचना कार्य पूरे करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि:

  • बढ़ते शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाएं बनाई जाएं
  • सड़क, पेयजल, सीवरेज, आवास और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी अधोसंरचनाएं तय समयसीमा में पूरी हों
  • नागरिक सुविधाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए

उन्होंने कहा कि बिलासपुर को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और नागरिक-अनुकूल शहर के रूप में विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है।


बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ नेता और अधिकारी

इस अहम बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू, वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी, क्षेत्रीय विधायकगण, मुख्य सचिव, विभिन्न विभागों के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


CM Vishnu Deo Sai Jan Darshan और बिलासपुर विकास को लेकर की गई यह बैठक साफ संकेत देती है कि राज्य सरकार जनसंवाद और शहरी विकास—दोनों को समान प्राथमिकता दे रही है। जनदर्शन जहां आम जनता को सीधा समाधान देगा, वहीं बिलासपुर की बैठक से शहर के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *