महिला आरक्षक से बर्बरता के मुख्य आरोपी चित्रसेन साव गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला सार्वजनिक जुलूस

Raigarh woman constable assault case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में JPL कोयला खदान के विरोध के दौरान महिला आरक्षक के साथ हुई अमानवीय बर्बरता के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
इस मामले के मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।


आरोपी का सार्वजनिक जुलूस, पुलिस का कड़ा संदेश

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सिग्नल चौक से न्यायालय तक आरोपी का सार्वजनिक जुलूस निकाला।
इस दौरान आरोपी के चेहरे पर लिपस्टिक और कालिख पोती गई, उसे चप्पलों की माला पहनाई गई और सड़क पर उठक-बैठक करवाई गई।

पुलिस ने आरोपी से नारे भी लगवाए—
“पुलिस हमारी बाप है, वर्दी फाड़ना पाप है।”
यह पूरी कार्रवाई महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में की गई।


महिला आरक्षक को किया गया था अर्धनग्न, वीडियो हुआ वायरल

यह सनसनीखेज घटना 27 दिसंबर को तमनार के लिबरा चौक पर हुई थी।
उग्र प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने एक महिला आरक्षक को घेर लिया, उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे अर्धनग्न कर दिया।
इतना ही नहीं, इस शर्मनाक घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

वीडियो में महिला आरक्षक रोते हुए हाथ जोड़कर कहती दिखी—
“भाई, मुझे छोड़ दो, मुझे माफ कर दो…”
लेकिन भीड़ का अमानवीय व्यवहार जारी रहा।


कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?

मुख्य आरोपी:

  • चित्रसेन साव

अन्य गिरफ्तार आरोपी:

  • मंगल राठिया
  • चिनेश खमारी
  • प्रेमसिंह राठिया
  • कीर्ति श्रीवास
  • वनमाली राठिया

(सभी निवासी – ग्राम आमगांव)
👉 एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।


कैसे भड़की थी तमनार हिंसा?

यह पूरा मामला JPL कोयला खदान सेक्टर-1 की जनसुनवाई के विरोध से जुड़ा है।

  • 14 गांवों के करीब 4000 ग्रामीण धरने पर बैठे थे
  • 27 दिसंबर की सुबह सड़क जाम किया गया
  • दोपहर होते-होते भीड़ उग्र हो गई

इसके बाद—

  • बैरिकेड तोड़े गए
  • पुलिस पर पथराव हुआ
  • महिला TI कमला पुषाम के साथ मारपीट
  • पुलिस बस, जीप और एम्बुलेंस जलाई गई
  • कोल हैंडलिंग प्लांट में आगजनी

हालात इतने बिगड़ गए कि कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में भी हिंसा नहीं रुकी।


JPL ने जनसुनवाई रद्द की

भारी विरोध और हिंसा के बाद जिंदल प्रबंधन ने गारे पेलमा कोल ब्लॉक सेक्टर-1 की जनसुनवाई रद्द करने का फैसला लिया।


प्रदेश भर में आक्रोश

महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई इस बर्बरता ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर दिया है
आरोपी का जुलूस निकालकर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है—
👉 “वर्दी का अपमान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *