छत्तीसगढ़ विधानसभा कैलेंडर–डायरी 2026 का विमोचन, अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के दो वर्ष के कार्यकाल पर पुस्तक भी जारी

Chhattisgarh Vidhan Sabha Calendar Diary 2026

रायपुर, 02 जनवरी 2026। माननीय छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज शंकर नगर स्थित स्पीकर हाउस में छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्ष 2026 के कैलेंडर एवं डायरी (दैनंदिनी) का विधिवत विमोचन किया। यह अवसर विधानसभा की परंपरा, लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय गरिमा को रेखांकित करने वाला रहा।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप, मंत्री श्री खुशवंत साहेब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश पांडे, विधायक श्री सुनील सोनी, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोतीलाल साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


दो वर्ष के अध्यक्षीय कार्यकाल पर पुस्तक का विमोचन

इसी कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह के छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के रूप में दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर
“डॉ. रमन सिंह – छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्षीय कार्यकाल के दो वर्ष: महत्वपूर्ण कार्य एवं उपलब्धियां”
शीर्षक पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

यह पुस्तक उनके कार्यकाल के दौरान किए गए प्रमुख संसदीय सुधारों, निर्णयों और उपलब्धियों को संकलित करती है।


नए स्वरूप में प्रस्तुत कैलेंडर और डायरी

डॉ. रमन सिंह की संकल्पना के अनुरूप Chhattisgarh Vidhan Sabha Calendar Diary 2026 को इस बार नए और आकर्षक स्वरूप में तैयार किया गया है। इसमें—

  • भारतीय संविधान की चित्रगाथा
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का ऐतिहासिक आगमन
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवीन विधानसभा भवन, नवा रायपुर (अटल नगर) का लोकार्पण
  • विधानसभा परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
  • विधायकों और पत्रकारों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम
  • विधानसभा के अन्य विशिष्ट क्षणों के छायाचित्र

को विशेष रूप से शामिल किया गया है।


25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर आधारित वृत्तचित्र

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा की 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर केंद्रित,
श्रीमती कीर्ति सिसोदिया द्वारा निर्मित एवं निर्देशित वृत्तचित्र का भी विमोचन किया गया। यह वृत्तचित्र राज्य की लोकतांत्रिक यात्रा, संसदीय परंपराओं और ऐतिहासिक पड़ावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करता है।


लोकतंत्र की स्मृतियों को सहेजने की पहल

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह कैलेंडर, डायरी और वृत्तचित्र आने वाली पीढ़ियों के लिए लोकतांत्रिक विरासत का दस्तावेज सिद्ध होंगे। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ विधानसभा की गौरवशाली यात्रा का जीवंत प्रतिबिंब बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *