2025 बना नक्सल मोर्चे पर ऐतिहासिक साल, बीजापुर में 163 नक्सली ढेर

Naxals in Chhattisgarh 2025 इतिहास में एक ऐसे साल के रूप में दर्ज होने जा रहा है, जब लाल आतंक अपने अंतिम चरण में पहुंचता नजर आया।
छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियानों ने नक्सलियों को अब तक का सबसे बड़ा झटका दिया है।

बीजापुर पुलिस द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि 2025 नक्सल विरोधी कार्रवाई में अब तक का सबसे सफल साल साबित हुआ है।


बीजापुर में नक्सलियों को सबसे बड़ा नुकसान

बीजापुर पुलिस के अनुसार, साल 2025 में अब तक:

  • 163 नक्सली एनकाउंटर में मारे गए
  • 635 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया
  • 598 नक्सली गिरफ्तार किए गए
  • 263 छोटे-बड़े हथियार बरामद हुए

इसके साथ ही जिले के अंदरूनी और संवेदनशील इलाकों में 12 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं।


57 मुठभेड़ों ने बदली तस्वीर

साल 2025 में बीजापुर जिले में 57 मुठभेड़ें हुईं।
इन मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों की रणनीति, सटीक खुफिया जानकारी और स्थानीय स्तर पर मजबूत पकड़ ने नक्सल नेटवर्क को कमजोर कर दिया।


इन जवानों के शौर्य से टूटा लाल आतंक

नक्सलवाद के खात्मे की इस लड़ाई में डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल की भूमिका निर्णायक रही।
इन जवानों ने कठिन जंगलों, पहाड़ियों और जोखिम भरे इलाकों में डटे रहकर अभियान को अंजाम दिया।


इन ऑपरेशनों से नक्सलियों की कमर टूटी

2025 में नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन चलाए गए, जिनमें शामिल हैं:

  • ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट (कर्रेगुट्टा)
  • ऑपरेशन अन्नापुर
  • ऑपरेशन कचिलवार
  • ऑपरेशन टेकामेटा
  • ऑपरेशन अर्रा (थाना गंगालूर)
  • ऑपरेशन कंदुलनार–कचरालम

इन अभियानों ने नक्सलियों की संगठनात्मक और रणनीतिक क्षमता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया।


जब चरम पर था नक्सलवाद

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का दौर 2000 से 2021 तक सबसे भयावह रहा।
दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, झीरम घाटी, सुकमा और बुर्कापाल जैसे हमलों में 100 से अधिक जवान शहीद हुए थे।

लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।


अंत की ओर लाल आतंक

लगातार एनकाउंटर, आत्मसमर्पण और गिरफ्तारियों से यह साफ है कि Naxals in Chhattisgarh 2025 अपने अंतिम अध्याय की ओर बढ़ रहा है।
सुरक्षाबलों की सतत मौजूदगी और विकास कार्यों ने नक्सलियों की जमीन कमजोर कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *