उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने गिनाईं PWD की दो साल की उपलब्धियां, भविष्य की कार्ययोजना से कराया अवगत

Arun Sao PWD press conference: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद के ऑडिटोरियम में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने पिछले दो वर्षों में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और विभाग की आगामी कार्ययोजना को भी साझा किया।


बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर रहा फोकस

पत्रकार-वार्ता के दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पिछले दो वर्षों में लोक निर्माण विभाग ने सड़क, पुल, भवन और अधोसंरचना विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य केवल निर्माण नहीं, बल्कि गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करना है।

उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर सड़क नेटवर्क और मजबूत बुनियादी ढांचा आर्थिक विकास और आम नागरिकों की सुविधा का आधार है, और इसी सोच के साथ विभाग लगातार काम कर रहा है।


आगामी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत

Arun Sao PWD press conference के दौरान उप मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले समय में विभाग की कार्ययोजना में

  • प्रमुख मार्गों का उन्नयन,
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी का विस्तार,
  • पुल-पुलियों के निर्माण और
  • सरकारी भवनों के आधुनिकीकरण

जैसे कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में नई तकनीक और टिकाऊ निर्माण मॉडल अपनाए जाएंगे।


वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस पत्रकार-वार्ता में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, प्रमुख अभियंता श्री वी.के. भतपहरी और अपर सचिव श्री एस.एन. श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विभागीय कार्यों की प्रगति और योजनाओं से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर भी जानकारी दी।


जनता से जुड़ा विकास: अरुण साव

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य विकास को कागज़ों से निकालकर ज़मीन पर उतारना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि लोक निर्माण विभाग आने वाले वर्षों में भी जनहित और विकास को केंद्र में रखकर काम करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *